.तहसील मऊरानीपुर के ब्लॉक बंगरा के थाना उल्लन के समीपवर्ती ग्राम सिजारा मैं देखने को मिली प्रधान की गुंडागर्दी: रिपोर्ट अमित समेले
ग्रामीण एडिटर धीरेंद्र रायकवार
मऊरानीपुर के अंतर्गत आने वाले थाना उल्लन के ग्राम सिजारा में ग्राम प्रधान द्वारा एक दलित के साथ मारपीट करने पर कुंदन पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है सिजारा निवासी महीपत पुत्र राजाराम ने बताया की 18 सितंबर की सुबह 7:00 बजे वह मोटरसाइकिल से विनोद कुमार के साथ उल्लन जा रहा था वह जब नर्सरी के आगे पहुंचा तभी गांव के प्रधान रणवीर सिंह वह सब सुख पुत्र गांव नंदकिशोर अनिल पुत्र रमेश ने उसे रोका और धमकाया गाली-गलौज करने लगा मना करने पर उसकी मारपीट कर दी सीईओ के आदेश पर यह मामला उलझन पुलिस ने धारा 323 504 506 एससी-एसटी एक्ट के तहत दर्ज कर लिया है।