• Sun. Oct 19th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

मीना का जन्म दिन मनाया गया…….. रिपोर्ट – रमाकांत सोनी

एरच (झाँसी)नगर पालिका गुरसरांय में कस्तूरबा गाँधी आवासीय विद्यालय गुरसरांय में मीना का जन्म दिन मनाया गया, जिसमें बालिकाओं को सशक्त आत्मनिर्भर बनाने पर बल दिया गया ! नगर पालिका गुरसरांय के अध्यक्ष देवेश पालीवाल  मुख्य अतिथि में एवं जिला महामंत्री युवा मोर्चा झाँसी दीपक त्रिपाठी एवं बरिष्ट साहित्यकार हरनाथ सिंह चौहान के विशिष्ट अतिथि में मीना के जन्म दिन का केक काटा गया, इस अवसर पर बरिष्ट साहित्यकार हरनाथ सिंह चौहान ने कव्य पाठ के माध्यम से छात्राओं को आगे बढ़ने के लिये प्रेरित किया ! कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष देवेश पालीवाल ने अपने उद्बोधन में कहा कि आज बेटियां बेटों से कम नहीं है बेटियां देश का नाम रोशन कर रहीं हैं !उन्होंने बालिकाओं को आत्म निर्भर एवं सशक्त बनाने की आवश्यकता पर बल दिया, विद्यालय की बालिकाओं द्वारा सरस्वती वंदना स्वागत गीत के अतिरिक्त बिभिन्न सास्कृतिक कार्यक्रम  प्रस्तुत किये गये !
इस दौरान कल्पना इटोरिया ,हेमलता यादव, बिनोद रजक, विनोद श्री वास, उपस्थित रहे !कार्यक्रम का संचालन अध्यापक चंदन दुबे ने एवं आभार विद्यालय की बार्डन रजनी यादव ने ब्यक्त किया। अंत में छात्राओं द्वारा लगायी गयी प्रदर्शनी का अतिथियों द्वारा अवलोकन किया गया ।

रिपोर्टर – रमाकांत सोनी

EDIT BY – DHEERENDRA RAYKWAR

Jhansidarshan.in