ककरबई गरौठा झांसी
संयुक्त टीम द्वारा अवैध खनन करते चार ट्रैक्टरों को पकड़ा ,, रिपोर्ट मुबीन खान गरौठा ,,
ग्रामीण एडिटर धीरेंद्र रायकवार
रात लगभग 11:00 बजे की गई संयुक्त कार्रवाई में खनन माफियाओं की चार ट्रैक्टरों पर मुकदमा दर्ज तहसील गरौठा क्षेत्र में अवैध खनन बहुत जोरों से चल रहा है जिसकी आये दिन शिकायते मिल रही थी आज रात तकरीबन 11 बजे उपजिलाधिकारी गरौठा बृजेश कुमार त्रिपाठी पुलिस क्षेत्राधिकारी गरौठा अभय नारायण राय तहसीलदार गरौठा मनोज कुमार ककरवई थाना प्रभारी अखिलेश सिंह द्वारा चलाए गए संयुक्त अभियान के तहत अवैध खनन करते हुए घसान नदी के खरबाच घाट से अवैध खनन करते हुए चार ट्रैक्टरों को पकड़ लिया पकड़े गए ट्रैक्टरों में बालू भरी हुई थी उपजिलाधिकारी गरौठा व पुलिस क्षेत्राधिकारी गरौठा की छापामार कार्रवाई से बालू माफियाओं में हड़कंप मच गया है चारों ट्रैक्टरों को पकड़कर थाना ककरवई के सुपुर्द कर दिया गया वही खनिज विभाग की टीम ने आकर अवैध खनन करते हुए सुमेर सिंह ,गुड्डू ,अजीत निवासी बरमाईन थाना ककरवई व मनीष मिश्रा निवासी गुरसराय के खिलाफ खनिज अधिनियम के तहत मुकद्दमा पंजीकृत कर लिया वही तहसील गरौठा क्षेत्र में कई जगह से घसान व लखेरी नदी के घाटों पर भारी मात्रा में बालू पाई जाती है जिनका खनन माफिया रात के अंधेरे में लाभ उठाते हैं और वही बालू ऊंचे दामों में बेच कर शासन को लाखों करोड़ों का चूना लगाते हैं लेकिन उप जिलाधिकारी गरौठा पुलिस क्षेत्राधिकारी गरौठा ब तहसीलदार गरौठा की संयुक्त कार्रवाई से अवैध खनन करने वालों में हड़कंप मच गया है अगर प्रशासन ऐसे ही संयुक्त कारवाई करता रहा तो गरौठा तहसील क्षेत्र में अवैध खनन बिल्कुल ही बंद हो जाएगा