• Wed. Jan 28th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

राष्ट्रीय स्वास्थ मिशन के अंतर्गत निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन ..रिपोर्टर – रमाकांत सोनी

स्वास्थ शिविर से मिला जरूरतमंदो को लाभ
एरच (झाँसी ) आज क़स्बा एरच में रामलीला मैदान के परिसर में दिनांक 19/09/2018 में निशुल्क स्वास्थ शिविर का आयोजन किया गया है ! जिसका उदघाटन भाजपा जिला कार्यकारिणी सदस्य सुनील दत्त गोस्वामी द्वारा फीता काटकर शुभारम्भ किया गया ! स्वास्थ शिविर का मुख्य उद्देश्य ऐसे जनमानस को स्वास्थ सुबिधायें उन्ही के क्षेत्र में जाकर देना था ! जो कि आर्थिक रूप से कमजोर है एवं मजबूरी के चलते ,अपने स्वास्थ पर एवं अपने परिवार के स्वास्थ पर ध्यान नही दे पाते है जिससे गंभीर बिमारियों से ग्रसित हो जाते है और समय न होने के कारण स्वास्थ केंद्र पर नही पहुच पाते है ! प्रदेश सरकार की मंशानुसार ऐसी बस्तियों में जाकर गरीब ,कमजोर लोगों को स्वास्थ लाभ कराकर निरोग करने का उद्देश्य है !
स्वास्थ शिविर आयोजन में (प्रभारी चिकित्साधिकारी) के ० के ० राजपूत (बामौर),डा० प्रशांत पटेल ,डा ० अभिनाश यादव ,डा ० मुकेश कुशवाहा ,डा मधुवाला ,डा ० नेहा दुवे ,डा ० गोविन्द श्रीवास्तव ,डा ० सखिल उपाध्याय , डा ० कृष्णगोपाल (एल० टी ० ),एवं श्यामकरण वर्मा , हाकिम सिंह ,आर ० के ० त्रिपाठी ,महिलायों की जाँच सुकुर्ती सेंगर (ऐ ० एन ० एम० ) के द्वारा की गयी !
स्वास्थ शिविर में कुल
450 मरीज देखे गये,
जिसमे 10 गर्भवती महिलायें जिनकी पूरी जाँच एवं 03 महिलायों का टीकाकरण किया गया !
19 बच्चे, जिनका टीकाकरण किया गया,
75 मरीजों का ब्लडप्रेशर चेक किया गया ,
153 मरीजों का शुगर चेक किया गया ,
42 मरीजों का मलेरिया चेक किया गया ,
05 मरीजों का हिमोग्लोविन चेक किया गया !
शिविर में डाक्टरों द्वारा ब्लड प्रेशर ,शुगर ,मलेरिया की जाँच एवं गर्भवती महिलायों एवं बच्चो का टीकाकरण स्वास्थ परिक्षण ,ऐलोपैथिक,आयोर्वेदिक दवाओ का निशुल्क वितरण किया गया !
इस स्वास्थ शिविर में अशोक दुवे , दिनेश झा ,लखन पटेल ,संतोष दुर्वार, अमित चौरसिया ,यशपाल सिंह तोमर ,उमेश सोनी ,नंदकिशोर पाटकर ,आदित्य गुप्ता ,प्रह्लाद पटेल ,प्रवीण बुधौलिया ,नीरू लक्षकार ,जितेन्द्र यादव , राहुल झा ,अनुरुद्ध यादव ,आशीष गुप्ता आदि !

रिपोर्टर – रमाकांत सोनी / दीपक महाजन

EDIT BY – DHEERENDRA RAYKWAR

Jhansidarshan.in