बुन्देलखण्ड किसान यूनियन (अराज.)की हुई बैठक : रिपोर्ट-अवध बिहारी
_________________________
ग्रामीण एडिटर धीरेंद्र रायकवार
टहरौली (झांसी)
आज बुंदेलखंड किसान यूनियन की बैठक स्व, श्री राजा भइया वर्मा महाविद्यालय टहरौली में संपन्न हुई इस बैठक की अध्यक्षता संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष विमल कुमार शर्मा जी ने किया। इस बैठक में 20 सितम्बर को बांदा में होने जा रहे पृथक बुंदेलखण्ड राज्य निर्माण आंदोलन को सफल बनाने हेतु की अपील।
सभी पदाधिकारियों ने अपनी अपनी जिम्मेदारी को लेते हुए हजारों की संख्या में किसानों को बांदा पहुंचाने की भी बात कही इस बैठक में राष्ट्रीय संगठन प्रभारी लक्ष्मीकांत ने सभी पदाधिकारियों को गांव गांव जाकर के किसानों को अवगत कराया जाए
इस बैठक में मंडल अध्यक्ष झांसी दीपक जैन, जिला अध्यक्ष गुलाब सिंह पटेल, राष्ट्रीय सचिव अखिलेश रावत, युवा किसान पुष्पेंद्र पटेल, राघवेंद्र, एडवोकेट लेखराज, ब्रह्मानंद पटेल, गिरीश खरे जिला संगठन मंत्री, भूपेंद्र सिंह पटेल तहसील प्रभारी, राजेश्वर प्रसाद यादव एडवोकेट घुरैया, आदि सैकड़ों पदाधिकारी मौजूद रहे।
टहरौली से संवाददाता अवध बिहारी
9935201635