उत्तर प्रदेश किसान सभा संगठन द्वारा उप जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन: रिपोर्ट – अवध बिहारी
_________
ग्रामीण एडिटर धीरेंद्र रायकवार
टहरौली (झांसी)
उत्तर प्रदेश किसान सभा संगठन के द्वारा टहरौली उप जिलाधिकारी को अतिवृष्टि से तहसील टहरौली के समस्त ग्रामों में हुए फसल नुकसान की प्वाइट टू प्वाइंट जांच कराने की मांग की है तहसील टहरौली के क्षेत्र का किसान उत्तर प्रदेश किसान सभा के नेतृत्व प्रतिनिधिमंडल इस आशय से ज्ञापन दिया कि हमारे तहसील के सभी ग्रामों मैं निष्पक्ष तरीके से जांच हो कर हमारे किसान भाइयों को फसल में हुई क्षति का उचित मुआवजा मिल सके साथ में बीमा कंपनी किसानों के साथ अपना सौतेला व्यवहार कर रही है इस बाबत मे ऊपर जिलाधिकारी टहरौली को अवगत कराया। मौजूद रहे पुष्पेंद्र सिंह यादव उ प्र किसान सभा , वृकोदर सिंह यादव कोषाध्यक्ष उप्र किसान सभा, पुष्पेंद्र पटेल बघेरा जिला उपाध्यक्ष उप्र राजपाल सिंह बुंदेला पुष्पेंद्र पटेल खिरिया किसान युवा नेता, कमलेश कुमार पटेल, आदि उपस्थित रहे।
टहरौली से संवाददाता अवध बिहारी
9935201635