• Fri. Jan 30th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

समथर के इस विद्यालय में त्यौहार के नाम पर लगाया ताला,मौज ही मौज,शिक्षा जाए भाड़ में:रिपोर्ट-यशपाल सिंह

समथर (झांसी) :-जहां एक और योगी सरकार के द्वारा नौनिहालों के भविष्य के लिए कई कार्य किए जा रहे हैं वहीं दूसरी ओर शिक्षकों के द्वारा स्कूलों का ताला जड़कर नौनिहालों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है ऐसा ही मामला मोठ तहसील क्षेत्र के ग्राम धीगपुरा का है लेकिन यह पहला मामला नहीं है तहसील मोठ क्षेत्र का यहां पर ऐसे ही कई विद्यालय हैं जहां पर शिक्षक और शिक्षिकाएं नदारत रहती हैं फिर भी शिक्षा विभाग के् अधिकारी क्यो मौन बने है यही सबसे बड़ा सवाल बना हुआ है की शिक्षा विभाग के अधिकारियों के द्वारा जानबूझकर भी कार्यवाही नहीं की जा रही है या फिर दबंगों के आगे अधिकारी नतमस्तक हैं ऐसा ही मामला धीगपुरा का है जहां पर पूर्व माध्यमिक विद्यालय के स्कूल इंचार्ज मिंटू झा नामक शिक्षक की बहुत बड़ी लापरवाही देखने को मिलेगी जहां पर बताया जाता है कि दो ही शिक्षक हैं एक रंजना भारती नाम की शिक्षिका है जो त्यौहार होने के कारण बताया जा रहा है कि नहीं आई वहीं पर स्कूल इंचार्ज मिंटू झा ने भी छुट्टी मना ली और स्कूल का ताला लगा रहा l

ग्रामीणों का कहना है l

वहीं पर ग्रामीणों का कहना है कि स्कूल इंचार्ज दबंग किस्म के हैं जो सही तरह से मध्यान्ह भोजन भी नहीं चला रहे हैं अभी कुछ दिन पूर्व स्कूल का रजिस्टर भी गोल कर दिया गया था जब इस विषय में स्कूल इंचार्ज मिंटू जहां से ग्रामीण बात करते हैं तो अनाप-शनाप जवाब देकर बात की जाती है l

अधिकारियों से हुई बात

जब इस विषय में एनपीआरसी खलील खान से बात हुई तो उन्होंने गोल मटोल जवाब देते हुए कहा की प्राथमिक विद्यालय में होंगे लेकिन ऐसा कहीं कुछ नहीं था फिर इसी मामले में एबीएसए दीपक श्रीवास्तव जी से बात हुई तो उन्होंने गोल मटोल जवाब देते हुए फोन काट दिया अब देखना होगा क्या इसी प्रकार नौनिहालों के भविष्य के साथ खिलवाड़ होता रहेगा और अधिकारी मौन बने रहेंगे और स्कूल इंचार्ज के द्वारा दोबारा ऐसी ही लापरवाही होती रहेगी अब देखना होगा कि जिला के शिक्षा अधिकारी के द्वारा क्या कार्यवाही की जाती है या फिर दबंग शिक्षकों और शिक्षिकाओं के द्वारा इसी प्रकार बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ होता रहेगा और अधिकारी मौन बने रहेंगे l

 

Jhansidarshan.in