• Thu. Jan 29th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

आने वाले त्योहारों को देखते हुए कोतवाली परिसर में पीस कमेटी की बैठक आयोजित:रिपोर्ट-मुबीन खान

गरौठा झांसी

आने वाले त्योहारों को देखते हुए कोतवाली परिसर में पीस कमेटी की बैठक आयोजित, ,रिपोर्ट मुबीन खान गरौठा

ग्रामीण एडिटर धीरेंद्र रायकवार

कोतवाली परिसर में आज उप जिलाधिकारी बृजेश कुमार त्रिपाठी की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें गणेश चतुर्थी और मोहर्रम पर्व को देखते हुए उप जिलाधिकारी ने कहा कि आने वाले त्योहार हमारे लिए महत्वपूर्ण है इसलिए हम सभी को आपसी सौहार्द सहनशीलता त्याग एक दूसरे की भावना की कद्र करनी चाहिए और हमें सभी त्योहार मिलजुल कर मनाने चाहिए जिससे हमारी आपसी एकता भाईचारा कायम रहे वहीं पुलिस क्षेत्राधिकारी अभय नारायण राय ने कहा मोहर्रम का त्यौहार शहादत और गम का त्यौहार है इसलिए हमें बुराई त्यागने और अच्छाई अपनाने का संदेश देता है जिससे हम कष्ट स्वयं सहन करें और दूसरों को सुख दें और गणेश चतुर्थी भी एक महत्वपूर्ण त्यौहार है हम सब को मिल जुलकर शांति और सौहार्दपूर्ण तरीके से त्यौहार मनाने चाहिए जिससे हमारी आपसी एकता मजबूत हो वही कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शिव प्रसाद ने कहा मोहर्रम के जुलूस ब गणेश चतुर्थी के जुलूस पर हमारी पुलिस की व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त रहेगी पीस कमेटी की बैठक में एसएसआई चित्र प्रकाश द्विवेदी एसआई राजेश सिंह यादव एसआई आरके पाल एसआई ओपी सिंह यादव व अयूब सिद्दीकी एडवोकेट राजू दुरखुरू अवधेश प्रताप सिंह एडवोकेट नरेंद्र ताई मीनू अहिरबार सलीम मंसूरी शशिकांत तिवारी रिंकू सेंगर आदि कस्बा वासी मौजूद रहे

Jhansidarshan.in