समाजवादियों ने दिया धरना: रिपोर्ट – अवध बिहारी
_________________________
टहरौली (झांसी)
ग्रामीण एडिटर धीरेंद्र रायकवार
समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आहवाहन पर तहसील टहरौली में समाजवादी पार्टी के सहयोग से आम जनता द्वारा उत्तर प्रदेश सरकार के विरोध में धरना दिया। धरने को सम्बोधित करते हुये मुख्य अतिथि रमा निरंजन सदस्य विधान परिषद, अध्यक्षता कर रहीं डॉ रश्मी आर्य पूर्व विधायिका मऊरानीपुर, आर पी निरंजन प्रतिनिधि सदस्य विधान परिषद, जयप्रकाश आर्य पप्पू सेठ ने एक स्वर में कहा कि भाजपा के शाशन में प्रदेश में विकास का
पहिया पटरी से नीचे उतर चुका है, यह सरकार बस समाजवादी शाशन में किये विकास कार्यों के फीते काट रही है।
धरने के उपरांत दिए ज्ञापन में कहा गया की प्रदेश की सरकार आम जनमानस से किए अपने वादे पूरे करें ध्वस्त कानून व्यवस्था सुधारें महिला उत्पीड़न रुके अन्ना पशुओं के लिए न्याय पंचायत स्तर पर गौशाला की डीजल ,पेट्रोल, रसोई गैस, मोरंग, बालू, गिट्टी, आदि की कीमतें कम की जाए विद्युत दरों को कम किया जाए संविधान में प्रदत्त आरक्षण की संवैधानिक व्यवस्था में छेड़छाड़ ना की जाए कॉलेजों की फीस वृद्धि को कम किया जाए बेरोजगारी कम की जाए,
पिछड़े ,दलित, अल्पसंख्यक, समुदाय कर्मचारियों का उत्पीड़न न किया जाए शिक्षामित्र, आंगनबाड़ी तथा आशा बहुओं का उत्पीड़न न किया जाए।
भानु प्रताप पटेल प्रधान बंगरा बंगरी और पुष्पेंद्र पटेल बघैरा ने धरने का संचालन किया मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश को संबोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी टहरौली को सौंपा गया इस दौरान जयप्रकाश पप्पू सेठ प्रतिनिधि पूर्व विधायक का डॉक्टर रश्मि आर्य मऊरानीपुर, आर पी निरंजन प्रतिनिधि सदस्य विधान परिषद झांसी ललितपुर जालौन,रमा निरंजन सदस्य विधान परिषद, धन सिंह यादव प्रधान टहरौली किला, वीर सिंह यादव चेयरमैन टोडी फतेहपुर, प्रदीप यादव मंडल अध्यक्ष प्रधान संगठन, पुष्पेंद्र पटेल ताई प्रदेश अध्यक्ष बुंदेलखंड किसान यूनियन युवा मोर्चा, भूपेंद्र पटेल होंडा विधानसभा प्रभारी समाजवादी पार्टी मऊरानीपुर, नरेंद्र सारौल जिला पंचायत सदस्य, पुष्पेंद्र पटेल बघेरा, पीतांबर पटेल (नीति कृष्णा फाउंडेशन) संरक्षक कमर अहमद, सूर्य प्रताप सिंह चंदवारी आदि मौजूद रहे।
टहरौली से संवाददाता – अवध बिहारी