• Thu. Jan 29th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

तहसीलदार द्वारा राजस्व निरीक्षक व लेखपालों की मीटिंग:रिपोर्ट-मुवीन खान

गरौठा झांसी

तहसीलदार गरोठा द्वारा राजस्व निरीक्षकों व लेखपालों की मीटिंग ,, रिपोर्ट मुवीन खान गरौठा,,

ग्रामीण एडिटर धीरेंद्र रायकवार

भारी बारिश से तहसील गरौठा क्षेत्र में हुए नुकसान को देखते हुए आज तहसील परिसर गरौठा मै तहसीलदार गरौठा मनोज कुमार ने राजस्व निरीक्षकों व लेखपालो की एक मीटिग ली गयी जिसमे बरसात के दिनों में पानी बरसने से कहां-कहां अतिवृष्टि हुई उसकी जानकारी जल्दी करके एक सूची बनाएं जिसमें जिनका जितना नुकसान दुआ है उन्हें उसका लाभ मिल सके व प्रधानमंत्री जीवन बीमा के तहत लोगों को लाभ मिल सके इसका सर्वे तहसीलदार गरौठा मनोज कुमार ने जल्द से जल्द करने को कहा जिससे शासन की योजनाओं का लाभ किसानों व नागरिकों जल्द से जल्द मिल जाए जिससे उनके नुकसान की भरपाई की जा सके और उन्हें जल्द से जल्द इसका लाभ मिले इस मौके पर यशपाल शर्मा हरिशंकर शर्मा लेखपाल पूरनलाल मोती लाल अशोक कुमार अनुज डेगरे जगदीश पाठक द्वारका प्रसाद मनोहरलाल कृपाराम गोविंद दास कामताप्रसाद निरंजीत प्रजापति सहित समस्त राजस्व निरीक्षक व समस्त लेखपाल उपस्थित रहे

Jhansidarshan.in