गरौठा झांसी
आने वाले त्योहारों को देखते हुए पुलिस क्षेत्राधिकारी ने किया पैदल गश्त रिपोर्ट ,मुबीन खान गरौठा
ग्रामीण एडिटर धीरेंद्र रायकवार
नगर में आज पुलिस क्षेत्राधिकारी अभय नारायण राय कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शिव प्रसाद के नेतृत्व में नगर में पैदल गस्त किया गया कोतवाली से लेकर मऊरानीपुर बस स्टैंड गुरसराय बस स्टैंड मेन मार्केट बजरंग धर्मशाला आदि स्थानों पर पुलिस द्वारा फ्लैग मार्च किया गया जिससे अराजक तत्वों पर लगाम लगाई जा सके ब नगर में शांति व्यवस्था कायम रहे पुलिस द्वारा किया गया पैदल फ्लैग मार्च अपराधियों में खौफ पैदा करता है जिससे अपराधी नगर से भाग जाते हैं इस मौके पर कोतवाली गरौठा स्टाफ एसएसआई सी पी द्विवेदी एसआई ओपी सिंह एस आई आर के पाल एसआई राघवेंद्र रवि सैगर पवन यादव महिला कॉस्टेबल अंजलि यादव प्रिया शर्मा सुषमा यादव ज्योति आरती पाल आदि के द्वारा नगर में पैदल गश्त किया गया