भारी बारिश के कारण सैंकड़ों मकान धरासाई
ग्रामीण एडिटर धीरेन्द्र रायकवार
एरच (झाँसी ) भारी बारिश के कारण नगर में सेकड़ो मकान धरासाई हो गयें है जिससे लोगो का जनजीवन अस्त व्यस्त बना हुआ है मकान गिरने के कारण लोग बेघर हो गये है लोगो में हाहाकार मची है नगर में कई दिनों से हो रही भारी बारिश के कारण सेकड़ो मकान गिर चुके है और लोगो का लाखो का नुकशान हुआ है पीड़ित लोगो ने बताया है कि लगातार बारिश के कारण उनके घर गिर चुके हे और उनमे रखी खाने पीने कि सामग्री दब गई है
प्राप्त जानकारी के अनुसार महल्ला मलाहीटोला में कई घर गिर चुके है जिसमे लोगो को काफी नुकसान हुआ है और खाने पीने का सामान दब गया है और काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है और अभी तक प्रशासन कि तरफ से कोई भी लोगो का हाल जानने नही आया है कई बार एरच लेखपाल को अवगत कराया गया लेकिन वो पीड़ित लोगो तक नही पहुचे बातचीत करने पर लेखपाल लोगो को गुमराह करता रहता है और अभी तक गिरे हुए मकानों की जानकारी के लिए नही गये पीड़ित लोगो ने प्रसाशन से मदद् की गुहार लगाई है जिससे जो गरीव पीड़ित लोग है जिनकी क्षती पूर्ति हो सके !
नगर के महुल्ला मलाही टोला के भुन्जू केवट ,महेश केवट ,घशीते केवट ,रामसेवक,रामश्री ,गोविन्द्रदास ,राजाराम,पर्वती, कल्लू केवट ,नंदे,छोटे लाल केवट ,कामता प्रसाद केवट ,मतोले ,हरदेव.दुली ,कल्याण ,अनीता ,कामता आदि कई लोगो के घर गिर चुके हे !
Post Views: 12