ठाकुर बाबा स्थान पर जारी है श्री सीता रामधुन बड़ चढ़ कर ले रहे है श्रद्धालू हिस्सा
ग्रामीण एडिटर धीरेन्द्र रायकवार
कस्बा पूंछ क्षेत्र के फतेहपुर स्टेट रोड पर स्थित ठाकुर बाबा स्थान पर एक माह तक चलने वाले श्री सीता राम धुन का आखिरी सप्ताह में ग्राम व क्षेत्रिय लोगों का भरपूर सहयोग प्राप्त हो रहा है जिसमे माह भर चलने वाले राम धुन में पूंछ चितगुवा बाबई बडेरा फतेहपुर स्टेट आदि ग्रामो के लोग रात्रि के समय बढ़ चढ़ कर भाग ले रहे है कार्य क्रम व्यवस्थापक ने जानकारी देते हुए बताया कि एक माह तक चलने वाली रामधुन 10 सितम्बर को कन्या भोज व बिशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा जिसमे कस्वा समेत क्षेत्र की कन्याओ साधु संतों व ग्रामीणों को भोजन भंडारा किया जाएगा इस दौरान कार्य क्रम संयोजक ब व्यवस्थापक सहित ग्रामीण भक्त मौजूद रहे