ट्रक व कार की भिड़ंत में तीन घायल सुबह 6 बजे हुआ हादसा
ग्रामीण एडिटर धीरेन्द्र रायकवार
नेशनल हाईवे सेसा पर हुआ हादसा ज्ञात जानकारी के मुताबिक राधे गेंडा अपने चालक व एक साथी के साथ गुरसरांय से कानपुर किसी कार्य के लिए जा रहे थे
गाड़ी क्रमांक यू पी 93 a f 6750 सिफ़्ट गाड़ी पूंछ के आगे ग्राम सेसा नेशनल हाईवे पर पहुची ही थी कि तभी आगे खड़े एक अज्ञात ट्रक में जोरदार टक्कर मार दी जिससे गाड़ी में बैठें तीनो लोग घायल हो गए जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद झांसी रिफर किया गया