मरीजों के लिए महापरूष बनकर आए ऐ डाॅक्टर साहब, सरकारी अस्पताल में किया जा रहा है सभी रोगों का उपचार:रिपोर्ट-रमाकान्त सोनी
एरच (झाँसी ) नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एरच में इन दिनों वारिश के मौसम में लोगो के स्वास्थ्य के लिए काफी मददगार साबित हो रहा है ! इस मौसम में काफी संक्रामक बीमारियाँ फ़ैल रही है जिनके उपचार के लिए नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में बीमारी से पीड़ित लोगो का भारी संख्या में आना जाना लगा रहता है ! पीड़ितों को स्वास्थ्य सम्बन्धी सभी रोगों का उपचार स्वास्थ्य केंद्र में भली भांति मिल रहा है !
स्वास्थ्य केंद्र में आने वाले मरीजों द्वारा स्वास्थ्य केंद्र एरच के चिकित्साधिकारी डा प्रशान्त पटेल की तारीफ करते हुए बताया कि स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्साधिकारी द्वारा समस्त रोगों का सही तरीके से इलाज किया जा रहा है जबसे चिकित्साधिकारी स्वास्थ्य केंद्र एरच में आये है तबसे लोगो को समय से अच्छा उपचार मिल रहा है ! लोगो का कहना है मरीज किसी भी समय स्वास्थ्य केंद्र में आ जाये चिकित्साधिकारी द्वारा सही तरीके से रोगी को उपचार मिल जाता है !