• Mon. Oct 20th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

नही बनाने दे रहे है मकान जमीन पर कब्जे की नीयत से करते है परेशान पीड़िता ने उपजीलाधिकारी से मदद की: रि:दयाशंकर

नही बनाने दे रहे है मकान जमीन पर कब्जे की नीयत से करते है परेशान पीड़िता ने उपजीलाधिकारी से मदद की: रि:दयाशंकर

कस्बा पूंछ निवासी नीलम देवी पत्नी कालीचरण ने 4 सितम्बर को लिखित प्राथना पत्र सौपते हुए वताया की ग्राम के समीप ही उसकी भूमि क्रमांक 1346 कुम्हारगड़ा रकबा 0.2470 है जिसमे वह अपनी घास की झोपड़ी वना कर मिट्टी के वर्तन बनाने का कार्य कर अपना व अपने परिवार वच्चो का भरण पोषण करती थी जिसके बाद आधी पानी आने के कारण उसकी झोपड़ी गिर गई जिसमें उसके द्वारा बनाये गए मिट्टी के कच्चे वर्तन दब कर टूट गए वाद में पानी भर जाने के कारन सब कुछ मिट्टी में मिल गया इसके साथ ही वताया की जब उसने उसी अपनी जगह पर 30*30 की झोपड़ी फिर बनानी चाही तो पीड़िता ने आरोप लगाते हुए बताया कि ग्राम का ही किशुन सिंह व उसकी पत्नी रानी जो कि दबंग प्रवर्ती के है दौनो अकारण ही उससे विवाद पर उतारू है और उसे झोपड़ी नही बनाने दे रहे है जिसके चलते पीड़िता ऐसी वारिश में खुले में जीवन यापन करने को मजबूर बनी हुई है पीड़िता ने उपजिलाधिकारी से कठोर कार्यवाही आवास हेतु आर्थिक सहायता की मांग की है l

Jhansidarshan.in