ग्रामीण एडिटर धीरेन्द्र रायकवार
मोठ झांसी झमाझम बारिश से उजडा गरीब का आशियाना थाना पूंछ अंतर्गत ग्राम फतेहपुर स्टेट में हरिजन बस्ती के रहने वाले गजराज बरार पुत्र स्वर्गीय श्री शंकरलाल ने बताया कि लगातार हो रही तेज बारिश की वजह से आज ग्रहस्थि वाला घर गिर गया ,
जिसमें सारा सामान रखा हुआ था
वही गजराज ने बताया कि वह भूमि है मेहनत मजदूरी करके परिवार का भरण पोषण करता है
वही गजराज ने बताया कि सरकार से मिलने वाली कोई भी योजना का लाभ उसे नहीं दिया जाता शासन एवं प्रशासन से जांच कर आवास एवं शौचालय मुहैया कराने की मांग की.।