• Sun. Oct 19th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

अत्यधिक वर्षा ग्रामीणों के लिए बनी मुसीबत का कारण,यातायात हुआ ठप,जान पर खेलकर आने जाने को मजबूर:रि.यशपाल सिंह

 

अत्यधिक वर्षा ग्रामीणों के लिए बनी मुसीबत का कारण,यातायात हुआ ठप,जान पर खेलकर आने जाने को मजबूर:रि.यशपाल सिंह

समथर( झांसी):-एक बार फिर जहां बुंदेलखंड सूखे की मार झेल रहा था वहीं पर अब किसानों की जान की आफत बन गई है मुसलाधार बारिश से खेतों की फसल हुई लबालब और खराब कर रही हे l उजयारपुरा के ग्रामीण द्वारा जान को जोखिम में डालकर सड़क पार की जा रही है l ऐसा ही मामला मोठ तहसील के ग्राम करही और उजियारपुर का है जहां पर करही और उजियारपुर का बांध भी आज चर्चा का विषय बना हुआ है वही ग्रामीणों के द्वारा बताया जा रहा है कई वर्षो के बाद बांध में इतना ज्यादा पानी देखा है और ग्रामीणों के द्वारा जानकारी दी गई कि इस बांध के पानी से कई गांवो में बाढ़ आने का खतरा है और देखा गया कि वहां पर ग्रामीणों को बाजार से सामान खरीदने और बीमार व्यक्ति को दिखाने के लिए बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है जो कि ग्रामीणों के द्वारा जान को जोखिम में डालकर ट्रैक्टरों आदि से निकलने में भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है l
बताया जाता है करही और उजियारपुर बांध से कई जगह बाढ़ के आसार बने रहते हैं बताया जाता है कि निचले क्षेत्र में जैसे एरा देवगांव कोच पड़री सतोया अंडा आदि ग्रामों मे पानी अधिक होने के कारण बाढ़ के आसार बने रहते हैं और वहीं पर पहुज नदी जो कि यूपी-MP बॉर्डर से निकली है उसके धौरका पुल पर पानी चलने से यातायात पूरी तरह से ठप हो गया और यात्री बुरी तरह से फंस गए हैं जिन्हें आने जाने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है lhttps://www.youtube.com/watch?v=bT83ctshIm8&index=3&list=UUTKzlYoPHPBKf7z8M494YNw

 

Jhansidarshan.in