• Mon. Jan 26th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

भारी बारिश की वजह से गरौठा की लखेरी नदी उफनाई तेजी से बढ़ रहा है जलस्तर:रिपोर्ट-मुबीन खान

भारी बारिश की वजह से गरौठा की लखेरी नदी उफनाई तेजी से बढ़ रहा है जलस्तर:रि.मुबीन खान

ग्रामीण ऑडिटर धीरेंद्र रायकवार

झाँसी l नगर वासियों के अनुसार लगभग 15 वर्षों बाद आज लखेरी नदी उफनाई दो-तीन दिन से लगातार हो रही बारिश के कारण आज गरौठा की लखेरी नदी मैं अचानक पानी अाजाने के कारण गरौठा की लखेरी नदी बहुत तीव्र गति से चल रही है l जिसके पास श्री बजरंगबली मंदिर के चबूतरे पर पानी आ गया है जिसको देखने के लिए नगर के लोग बूढ़े बच्चे सभी नदी देखने जा रहे हैं l क्योंकि गरौठा की लखेरी नदी आज लगभग 15 साल पहले आई थी जैसी की आज आई हे और बहुत तीव्र गति से आई है जो कि इसके पहले लगभग पूरी नदी सूख चुकी थी l आज कई वर्षों बाद लखेरी नदी में पानी देखने को मिला जिससे नगर वासी काफी खुश नजर आ रहे l वही नदी किनारे रहने वाले लोगो में चिंता का विषय बना हुआ है,क्योंकि नदी का पानी बहुत तेजी से बढ़ रहा है नदी किनारे भी काफी लोग रहते हैं जिससे उन्हें पानी बढ़ जाने पर वहां से पलायन भी करना पड सकता है l वही गरौठा गुरसराय मार्ग पर एक छोटी सी नहर निकली है जिसके ऊपर तक पानी आ जाने के कारण गुरसराय गरौठा संपर्क मार्ग पूरी तरह से बंद रहा l लगभग जो 3:00 बजे शाम को उसका पानी उतर जाने पर आवागमन शुरू हो सका,जिससे यात्रियों ने राहत की सांस ली बरसात के दिनों में पुलिया छोटी व नीची होने के कारण अक्सर यह समस्या हो जाती है जिससे गरौठा गुरसराय मार्ग पूरी तरह से बंद हो जाता है l

Jhansidarshan.in