• Tue. Jul 8th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

महिला से छेड़खानी करने के मामले में आरोपी के विरुद्ध कोतवाली गरौठा में मुकदमा दर्ज:रि.मुवीन खान

महिला से छेड़खानी करने के मामले में आरोपी के विरुद्ध कोतवाली गरौठा में मुकदमा दर्ज:रि.मुवीन खान

ग्रामीण एडिटर धीरेंद्र रायकवार

झाँसी l छेड़खानी के मामले में कोतवाली पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा l मामला गरौठा कोतवाली के अंतर्गत ग्राम रमपुरा का है l प्रार्थीया उर्मिला देवी पत्नी महेंद्र कुमार ने कोतवाली गरौठा में दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि प्रार्थीया अपने खेत की रखवाली करती है और उसका मकान खेत पर ही बना है रात लगभग 12:00 बजे प्रार्थिया के खेत में जानवर घुस आये प्रार्थिया जैसे ही जानवर भगाने गई तभी वहीं पर उसी गांव का व्यक्ति भान आगया वह मेरी और बुरी नियत से देखने लगा और उसने मेरा हाथ पकड़ लिया प्रार्थिया ने जैसे ही अपने हाथ को छुड़ाने की कोशिश की तो वह जबरदस्ती करने लगा जिस पर पीड़ित महिला के चिल्लाने पर प्रार्थिया का पति भी खेत पर सो रहा था उसकी पत्नी द्वारा चिल्लाने पर वह जाग गया और उपरोक्त व्यक्ति को ललकारा तो भान पुत्र मगन निवासी ग्राम रमपुरा जान से मारने की धमकी देते हुए गाली गलोच कर भाग गया l उर्मिला देवी पत्नी महेंद्र कुमार की तहरीर पर आज छेड़खानी के आरोपी के विरुद्ध कोतवाली गरौठा में धारा 354 504 506 के तहत भान पुत्र मगन निवासी रामपुरा के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया गया l

Jhansidarshan.in

You missed