• Mon. Jul 7th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

झाँसी में उमा भारती, दिल्ली में मोदी करेंगे इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक का लोकार्पण किया:रिपोर्ट-=आयुष साहू

झाँसी | बैंक की सुविधा को अति सुगम बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ‘आपका बैंक आपके द्वार’ तक सुविधा करने वाले बहुउद्देशीय इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक का उद्घाटन 1 सितंबर को दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम से करेंगे | यह बैंक पूरे देश के अंतिम छोर तक फैले हुए 1.5 लाख डाकघरों और 2.5 लाख पोस्टमैनो एवं ग्रामीण डाक सेवकों को बृहद तंत्र के माध्यम से दैनिक जीवन में उपयोगी आर्थिक लेन-देन की सुविधा के साथ-साथ नगदी रहित डिजिटल लेनदेन, मोबाइल बैंकिंग, इंटरनेट बैंकिंग, फोन बैंकिंग जैसी मुख्य विशेषताएं त्वरित प्रक्रिया के माध्यम से अपनी सेवाएं प्रदान करेगा |
आज झांसी मंडल के प्रवर अधीक्षक डाक उग्रसेन ने जानकारी देते हुए बताया कि झांसी मंडल के झांसी, उरई, ललितपुर के डाकघरों में भी इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक का लोकार्पण किया जाएगा | उन्होंने बताया कि 1 सितंबर को झांसी में केंद्रीय मंत्री उमा भारती द्वारा, ललितपुर में राज्य मंत्री सूर्य प्रताप शाही तथा उरई में जालौन सांसद भानु प्रताप वर्मा द्वारा पोस्ट पेमेंट्स बैंक का लोकार्पण किया जाएगा |
इस दौरान आईपीपी मैनेजर रवि यादव, सहायक अधीक्षक डाकघर झांसी मुख्यालय राजीव श्रीवास्तव, सहायक अधीक्षक जी ए खान, जनसंपर्क निरीक्षक अनूप व्यास मौजूद रहे |

 

रिपोर्ट-=आयुष साहू

Jhansidarshan.in

You missed