• Mon. Jul 7th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

जिंदगी जीने के लिए रखा अपराध की दुनिया में कदम, नहीं बच सके पुलिस के शिकंजे से:रिपोर्ट-=आयुष साहू

झांसी। कोतवाली पुलिस तथा स्वाट टीम ने संयुक्त रूप से 4 शातिर चोरों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। एसपी सिटी देवेश पांडे ने जानकारी देते हुए बताया कि मुखबिर की सूचना पर कोतवाली पुलिस तथा स्वाट टीम ने तत्काल कार्यवाही करते हुए अंजनी माता मंदिर के पास से 4 शातिर चोरों को गिरफ्तार किया कर लिया।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने उनके पास से चोरी की 7 मोटरसाइकिल भी बरामद की है। पूछताछ के दौरान शातिर चोरों ने अपना नाम बड़ागांव थाना क्षेत्र के मवई निवासी सुरेंद्र सिंह, अमरूद सिंह, थाना कोतवाली क्षेत्र के मुन्नालाल पॉवर हाउस निवासी शादाब मंसूरी तथा सीपरी थाना क्षेत्र के जार पहाड़ निवासी संदीप राजपूत बताया है। पूछताछ के दौरान चोरों ने बताया कि वह अपना जीवन यापन करने के लिए इन चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया करते थे। कोतवाली पुलिस द्वारा पकड़े गए शातिरों के विरुद्ध सम्बन्धित धाराओं में कार्यवाही की जा रही है |

 

रिपोर्ट-=आयुष साहू

Jhansidarshan.in