झाँसी | महानगर में नगर निगम द्वारा कराये जा रहे विकास कार्यों पर आज उस समय प्रश्नचिन्ह लग गया जब खुद भाजपा की पूर्व मेयर वर्तमान मेयर के समक्ष कार्यों की गुणवत्ता की जांच की मांग लेकर पहुंची |
पूर्व मेयर किरन राजू बुकसेलर ने आज नगर निगम में महापौर रामतीर्थ सिंघल को पत्र के माध्यम से अवगत कराते हुए बताया कि पिछले कुछ समय से आम जनता द्वारा नगर निगम द्वारा कराये जा रहे विकास कार्यों की गुणवत्ता को लेकर लगातार शिकायतें आ रहीं हैं | जिससे वर्तमान सरकार की छवि धूमिल हो रही है | उन्होंने बताया कि नगर निगम के अधिकारी कार्यों की गुणवत्ता को लेकर गंभीर नहीं है | उन्होंने बताया कि पहले भी नगर निगम को शिकायती पत्र दिए हैं लेकिन अभी तक किसी भी प्रकार की कार्यवाही नहीं की गयी | पूर्व मेयर ने गुणवत्ता विहीन कार्य कराये जाने वाले ठेकेदारों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है |
रिपोर्ट-=आयुष साहू