गरौठा झांसी
अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ कोतवाली गरौठा में मुकदमा दर्ज रिपोर्ट मुबीन खान
ग्रामीण एडिटर धीरेन्द्र रायकवार
अज्ञात वाहन ने दोनों युवकों को टक्कर मारकर कर दिया था गंभीर रूप से घायल गरौठा नगर से मात्र एक किलोमीटर की दूरी पर राजाराम मोती बाई महाविद्यालय के पास 1/8/2018 को बंगरा तहसील गरौठा निवासी धूराम व अलखप्रकाश किसी कारण बस मोती भाई कॉलेज के सामने अपनी मोटरसाइकिल के पास खड़े थी तभी तेज गति से आ रहै चार पहिया वाहन ने उनको जोरदार टक्कर मार दी जिससे दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए जिसकी सूचना घायल युवकों के परिजनों ने कोतवाली गरौठा में सूचना दी जिसके आधार पर आज कोतवाली प्रभारी निरीक्षक स्वतंत्र कुमार सिंह के निर्देशन पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ 279/ 337/ 338/ 427 धारा के तहत कोतवाली गरौठा में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया व अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ कोतवाली गरौठा द्वारा जांच की जा रही है जिससे टक्कर मारने वाला अज्ञात वाहन चालक पकड़ा जा सके और उसके खिलाफ कार्यवाही की जा सके