ग्रामीण एडिटर धीरेन्द्र रायकवार
पूछ मोठ झांसी सड़क पार करते हुए महिला घायल थाना पूंछ के ग्राम सेरसा निवासी रानी देवी पत्नी रविंद्र कुमार अपने घर से दोपहर 2:30 बजे रक्षाबंधन का त्यौहार मनाने अपने मायके जाने के लिए घर से निकली थी तभी सेसा हाईवे पर सडक पाक करते समय अल्टो कार ने उसे जोरदार टक्कर मार दी जिससे रानी देवी बुरी तरह घायल हो घटना की सूचना 100पुलिस को मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को तुरंत 100 डायल की गाड़ी में बिठाकर पूंछ अस्पताल पहुंचाया गया जहां पर डॉक्टर ने हालत नाजुक बताते हुए घायल महिला रानी देवी पत्नी रविंद्र कुमार को झांसी रेफर कर दिया महिला की हालत गंभीर बनी हुई है प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो यूपी डायल की सक्रियता के चलते महिला को तुरंत प्राथमिक उपचार प्राप्त हो सका