• Wed. Jan 28th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

पूर्व ब्लॉक प्रमुख लेखराज प्रकरण के चर्चित इंस्पेक्टर सुनीत सिंह एक बार फिर कानून के शिकंजे में:रिपोर्ट-=आयुष साहू

https://www.youtube.com/watch?v=nA_xojUi9lM
पूर्व ब्लॉक प्रमुख लेखराज प्रकरण के चर्चित इंस्पेक्टर सुनीत सिंह एक बार फिर कानून के शिकंजे में:रिपोर्ट-=आयुष साहू
झाँसी। मऊरानीपुर थाने के इंचार्ज रहते हुए पूर्व ब्लॉक प्रमुख लेखराज ऑडियो प्रकरण से चर्चा में आये सुनीत कुमार सिंह पर एक बार फिर झाँसी पुलिस ने शिकंजा कस दिया है। झाँसी की सदर पुलिस ने इंस्पेक्टर सुनीत कुमार के विरुद्ध मारपीट, सरकारी कार्य बाधा सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है । आपको बता दे कि मामला 16 अगस्त की रात का है। जब इंस्पेक्टर सुनीत कुमार सिंह सिविल कपड़ों में सदर बाजार में अपने चारपहिया वाहन के अंदर बैठे थे। तभी वहां गुजरे ऑन ड्यूटी सिपाही रघुवीर सहित एक अन्य ने कार की और देखा और संदिग्ध नजर आने पर रुककर गाड़ी का गेट खोलने को कहने लगे। काफी देर में बाद कार में से उतरे सिविल यूनिफॉर्म में सुनीत कुमार खुद को इंस्पेक्टर बताकर सिपाही पर रौब झाड़ने लगे और कुछ देर बाद इंस्पेक्टर सुनीत कुमार अपना आपा खो बैठे और सिपाही के साथ मारपीट कर दी। मामला उच्च अधिकारियों के संज्ञान में आने पर जांच के आदेश दे दिए गए। जांच पूरी होने के बाद आज सदर थाना पुलिस ने सिपाही रघुवीर की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया है। इंस्पेक्टर सुनीत कुमार को लेखराज प्रकरण मामले में दोषी पाते हुए बर्खास्त कर दिया गया था लेकिन न्यायालय में याचिका दायर करने पर वह पुनः बहाल हो गए थे। रिपोर्ट-आयुष साहू
Jhansi

Jhansidarshan.in