• Thu. Jan 29th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

सीनियर में अरबाज व जूनियर में अंशिका बनी डांस के ग्राण्ड फिनाले की विजेता:रिपोर्ट-आयुष साहू

सीनियर में अरबाज व जूनियर में अंशिका बनी डांस के ग्राण्ड फिनाले की विजेता

बुन्देलखण्ड टेलेण्ट वॉर धूम मचाले -2018 का रंगारंग समापन
विजेताओं का हुआ सम्मान, प्रतिभागियों को दिये गये प्रमाण पत्र
झांसी। मुम्बई शो की तर्ज पर झांसी में हुये पहले आयोजन बुन्देलखण्ड टेलेण्ट वॉर धूम मचा ले-18 का आज डांस के हुये ग्राण्ड फिनाले के साथ ही समापन हो गया। 12 अगस्त को मॉडलिंग व गायन के ग्राण्ड फिनाले में रात के 10 बज जाने के कारण स्थगित किये गये डांस के ग्राण्ड फिनाले में सीनियर वर्ग में जहां अरबाज ने बाजी मारी तो वहीं जूनियर वर्ग में मॉडलिंग के ग्राण्ड फिनाले में सिर पर विजेता का ताज सजाने वाली अंशिका सिंह चन्देल ने खिताब जीता। यह पहली बार हुआ है जब किसी आयोजन में एक ही प्रतिभागी ने दो-दो विजेताओं का खिताब हासिल किया हो। कार्यक्रम में सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र व स्मृति चिह्न वितरित किये गये।
होटल प्रकाश रीजेंसी में आयोजित डांस के ग्राण्ड फिनाले कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधान परिषद सदस्य श्रीमती रमा निरंजन, एमएलसी प्रतिनिधि आर.पी. निरंजन, मुम्बई से आये बुन्देलखण्ड के कलाकार आरिफ शहडौली रहे। इसके पूर्व मॉडलिंग के सीनियर वर्ग के विजेता सलमान व फाबिया खान तथा जूनियर वर्ग की विजेता अंशिका सिंह चन्देल को अतिथियों ने क्राउनिंग कर सम्मानित किया। गायन के विजेता सावन कुमार को स्मृति चिह्न भेंट किया गया। एमएलसी प्रतिनिधि ने कहा कि बुन्देलखण्ड की प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने में जो भी सहयोग की आवश्यकता होगी, किया जायेगा।
इसके बाद हुये डांस के ग्राण्ड फिनाले में सीनियर व जूनियर वर्ग के प्रतिभागियों ने अपने अद्वितीय डांस से लोगों को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया। निर्णायकों वसीम खान, शगुफ्ता व अमर द्वारा लिये गये फैसले के बाद सीनियर वर्ग का विजेता रहबाज, उप विजेता ऋषभ व आफरीन तथा दिव्यांजलि तृतीय घोषित की गयीं, जबकि जूनियर वर्ग में अंशिका सिंह चन्देल विजेता, लारा उप विजेता तथा रिया व कार्तिक संयुक्त रूप से तृतीय घोषित किये गये। इस दौरान मिस उरई काजल व उनके कलाकारों ने रैम्प पर मॉडलिंग का शानदार प्रदर्शन किया। प्रारंभ में इवेण्ट प्रेजेण्टर रजीक मकरानी, नजीर मकरानी, शब्बीर मकरानी, उज्ज्वल मिश्रा, आलिया खां, कोरियोग्राफर राजू झा, रहबर, रीना सोनी, दीपक साहू, अरविंद सिंह, अतुल साहू, आलिया खान आदि ने अतिथियों का स्वागत किया। संचालन मोहनलाल ने किया। अंत में प्रोजेक्ट डायरेक्टर रजीक मकरानी ने आभार व्यक्त किया।

महानगर की नई सितारा बनकर तेजी से उभर रही अंशिका
बुन्देलखण्ड टेलेण्ट वॉर धूम मचा ले-18 ने महानगर को एक नया सितारा दिया है। टेलेण्ट की खोज में आयोजित किये गये इस कार्यक्रम ने पहली बार भव्यता की ऊंचाईयों को तो छुआ ही, साथ ही साथ टेलेण्ट को निखारने में कोई कसर नहीं छोड़ी। इस आयोजन में मॉडलिंग तथा डांस के ग्राण्ड फिनाले में जूनियर वर्ग में अंशिका सिंह चन्देल ने विजेता का खिताब जीतकर महानगर को एक नई प्रतिभा देने की तैयारी शुरू कर दी है। कुछ समय पूर्व हुये मिस बुन्देलखण्ड प्रतियोगिता में भी अंशिका ने जूनियर वर्ग में उप विजेता का ताज हासिल किया था और आशिकी फिल्म फेम राहुल राय ने उसके सिर को ताज से नवाजा था। जाहिर है कि ऐसे में यदि यह कहा जाये कि वह महानगर की नई सितारा बनकर तेजी से उभरकर सामने आ रही है तो कोई अतिश्योक्ति नहीं होगी। कला के क्षेत्र में ही नहीं, खेल के क्षेत्र में भी वह कई उपलब्धियां हासिल कर चुकी है। चार-चार प्रदेशीय सब जूनियर वर्ग की तैराकी प्रतियोगिताओं में झांसी मण्डल का प्रतिनिधित्व कर चुकी है। दो जिला स्तरीय तैराकी प्रतियोगिताओं में बैक स्ट्रोक स्पर्धा में पदक हासिल कर चुकी है। इसके अलावा झांसी में आयोजित नेशनल एरियल चौम्पियनशिप में उत्तर प्रदेश की ओर से प्रतिभाग कर चुकी है।

Jhansidarshan.in