कुरैश समाज पर हो रहे उत्पीड़नों को रोका जाये = मन्जूलता खरे
ग्रामीण एडिटर धीरेन्द्र रायकवार
आज दिनांक 21/08/2018 दिन मंगलवार को बुन्देलखण्ड कामगार व्यापार मण्डल महिला प्रकोष्ठ की केन्द्रीय महासचिव मन्जूलता खरे के नेत्रृत्व में जिलाधिकारी के माध्यम से माननीय प्रधान मन्त्री श्री नरेन्द्र मोदी जी व माननीय मुख्यमन्त्री श्री योगीआदित्य नाथ जी के नाम एक ज्ञापन सोंपा जिसमें मन्जूलता खरे ने कुरैश समाज पर हो रहे उत्पीड़न के बारे में अवगत कराते हुऐ बताया के देश के अन्दर कुरैश समाज सबसे ज़्यादा टैक्स देने वाला समाज कहलाता था लेकिन आज ये समाज भुखमरी की कगार पर आता जा रहा है उसका कारण है कि पशुओं का जो कारोबार है उस कारोबार को को लेकर आराजकतत्व के लोग पशुओं से भरी गाड़ी को रोककर उनके साथ मारपीट करते हैं बल्कि कानून को भी अपने हाँथ में लेकर फर्जी मुकदमें में फंसाने की बात करते हैं ऐसे लोग सरकार को बदनाम कर रहे हैं साथ में पुलिस पर भी सवालिया निशान लगवाते हैं मोदी जी का पूरी दुनिया में सबसे चर्चित नारा सबका साथ सबका विकाश जिनका सपना भी है के सबका साथ सबका विकास को लेकर हमारी सरकार व हमारा देश आगे बड़े लेकिन चन्द ऐसे लोगों की वजह से ये सपना अधूरा दिखाई पड़ रहा है मन्जूलता ने कहा वैसे भी पूरी दुनिया मे हमारे देश हिन्दू मुसलिम सिख ईसाई एकता की मिसाल के नाम से जाना जाता है अगर उत्तर प्रदेश सरकार ऐसे लोगों पर कार्यवाही नहीं करती है तो इससे उत्तर प्रदेश में गुण्डाराज बड़ने संभावना हो सकती है ओर वैसे भी तेजशवी मुख्यमन्त्री जी उत्तर प्रदेश मे गुण्डाराज खत्म करने के लिये वचनबध्य हैं मन्जूलता खरे ने प्रधानमन्त्री जी व मुख्यमन्त्री जी से अपील करते हुऐ कहा है अगर ही चलती रहा तो हमारा संगठन इसके लिये सड़को पर आंदोलन करने मजबूर हो जाएगा जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन पर होगी इस मोके पर महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष सोफीया खान, गीता,गंगा देवी, हेमलता,अर्चना,रोशनी गुप्ता,शुषमा,यशोदा,उमा कुशुम,ज्योति,संगीता,गुड्डो,संगीता कोष्टा आदि लोग सामिल रहे ! आरिफ खान ( मीडिया प्रभारी )