पूछ झांसी अगस्त करंट लगने से युवक घायल परिजनों द्वारा लाया गया उपचार के लिए
पूँछ एरच थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम जखनवारा मैं दुली पुत्र दशरथ दोपहर करीव 3:30 वजे अपनी छत पर विजली के तार जोड रहा था की तभी अचानक छत पर करेंट दौड़ गया जिससे झटके खाकर दुली वही पर गिर गया लेकिन एन बक्त पर घर के बहार खड़े लोग यह नजारा देख रहे थे की तभी उसको गिरता देख लोग उसे बचाने के लिए भागे लेकिन वारिश होने की बजह से मकान की बीम में भी करेंट आ रहा था कि तभी घायल के भाई ने पूरे घर की लाइट निकाल दी इसके बाद घायल को उपचार के लिए पूँछ लाया गया जहाँ उसकी हालत संतोश जनक बताई गई l
neeraj sahu