गरौठा झांसी
ईद और रक्षाबंधन के त्यौहार को देखते हुए कोतवाली परिसर में पीस कमेटी की बैठक संपन्न रिपोर्ट मुवीन खान गरौठा
ग्रामीण एडिटर धीरेंद्र रायकवार
कोतवाली परिसर में आज कोतवाली प्रभारी निरीक्षक स्वतंत्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक की गई जिसमें ईद पर रक्षाबंधन के त्यौहारों को देखते हुए बिजली व्यवस्था पेयजल व्यवस्था सफाई व्यवस्था सही ढंग से करने की बात कही जिससे ईद का त्यौहार शांति पूर्वक मनाया जाए जिससे नमाजियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो और ईद का त्यौहार शांतिपूर्वक संपन्न हो वही कोतवाली प्रभारी स्वतंत्र कुमार सिंह ने कहा कि हमें सभी त्यौहार आपसी भाईचारा और सौहार्द पूर्वक मनाने चाहिए जिससे हमारी आपसी एकता मजबूत हो इस मौके पर एसआई सीपी द्विवेदी एसआई ओपी यादव एसआई राघवेंद्र सिंह एसआई राजेश यादव अयूब सिद्दीकी एडवोकेट मेहरबान सिंह बुंदेला कमलेश नंबरदार जागेश्वर सोनी मुन्ना लाल उपाध्याय बृज किशोर मिश्रा हरीश व्यास डॉक्टर दौदैरिया पप्पू राना विनोद राजपूत जाहर राजपूत व ग्राम प्रधान अधिवक्ता पत्रकार एवं गांवों के संभ्रांत व्यक्ति आदि उपस्थित रहे।