• Thu. Jan 29th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

एक पखवाड़े से ग्रामीण अंधेरे में:रिपोर्ट-दयाशंकर साहू

पूछ झांसी अगस्त विद्युत ट्रांसफार्मर फुकने से आधे ग्राम में फैला अंधेरे का साम्राज्य भीषण गर्मी में परेशान बने हुए हैं विद्युत उपभोक्ता शासन के निर्देशों की विद्युत विभाग उड़ा रहा है जमकर मजाक

ग्रामीण एडिटर धीरेन्द्र रायकवार

थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम फतेहपुर में करीब 10 दिन से ग्राम में लगा विद्युत विभाग का एक छोटा ट्रांसफार्मर DP फुक जाने के कारण ग्राम में उपभोक्ता परेशान बने हुए हैं इस दौरान ग्राम के जागरूक उपभोक्ताओं द्वारा टोल फ्री नंबर 1912 पर शिकायत करने के बावजूद भी आज तक ट्रांसफार्मर को विभाग द्वारा नहीं बदला गया इसके साथ ही उपभोक्ताओं ने बताया कि संबंधित विद्युत जेई से उन्होंने जब इस संदर्भ में बात करनी चाही तो विधुत जेई ने फोन रिसीव नही किया जवकी शासन के सख्त निर्देश है कि फुका हुआ ट्रांसफार्मर 24 घंटे मे उपलब्ध कराया जाए लेकिन इसके बावजूद विद्युत विभाग फुके हुए ट्रांसफार्मर को 15 से 20 दिनों के अंतराल में भी बदलने में असमर्थ था जताता नजर आता है विद्युत की कारगुजारियों से परेशान होकर आम आदमी वर्तमान सरकार को कोशने में लगे हुए है भीषण गर्मी मच्छरों के प्रकोप से लोगों को बिजली के बगैर रात गुजारना दूभर हो रहा है लोगों ने तत्काल फुकी हुई DP को बदले जाने की मांग की है इस दौरान मुख्य रूप से राजवीर सिंह यादव उदय भान सोलंकी ओम सिंह परिहार मुन्नू आशु बलवीर सिंह बख्शी अर्जेंट सिंह कसोले यादव आदि ग्रामीण उपभोक्ता मौजूद रहे

Jhansidarshan.in