समथर (झांसी) :-समथर थाना में 4 लोगों ने एक किशोर का अपहरण करने का प्रयास किया। जिसका विरोध करने पर अपहरणकर्ताओ के द्वारा किशोर के साथ मारपीट कर भाग गये। इसकी शिकायत समथर थाना में की गई है।
पूरा मामला
समथर थाना कस्बा के हरी पुरी मोहल्ला निवासी राजेश पुत्र रमेश बाबू अपने परिवार के साथ रहता है। राजेश के अनुसार तहरीर मे बताया गया है कि शाम लगभग 6 बजेे उसका बेटा प्रदुम्न अगगा बाजार गया हुआ था कि तभी वहां सफेद रंग की आल्टो कार आयी और उसमें बैठे विक्रम व 3 लोग अज्ञात सवार थे कार में सवार लोगों के द्वारा लड़के प्रदुमन को जबरजस्ती पकड़ कर बैठाने और अपहरण करने का प्रयास किया गया था जिसका विरोध करते हुए लड़के प्रदुमन के द्वारा शोर मचाया गया तो कार सवार लोगों के द्वारा प्रदुमन के साथ मारपीट करते हुए भाग गये। इसकी शिकायत थाना समथर में की गई। पुलिस ने विक्रम निवासी समथर व अन्य तीन अज्ञात लोगो के खिलाफ धारा 323 , 363 ,व 511, IPC के तहत मामला दर्ज कर लिया है। और घटना वाली आल्टो कार उठाकर समथर थाना में खड़ी कर दी गई है
रिपोर्ट यशपाल सिंह