• Sun. Oct 19th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

दर्दनाक घटना ! मां ने अपनी चार माह की बच्ची का गला रेतकर कर दी हत्या यह रहा सम्भाबित कारण : रि.दयाशंकर साहू

दर्दनाक घटना मां ने अपनी बेटी का गला रेतकर कर दी हत्या यह रहा कारण : रि.दयाशंकर साहू

पूंछ झांसी l अगस्त थानान्तर्गत ग्राम सेसा में दिल दहलाने वाली घटना घटित हुई है सोमवार की शाम को। एक महिला ने अपनी तीन माह की बेटी का गला काटकर धड़ से अलग कर दिया और उसे थैले में बंदकर नाले में फेंक दिया। जिससे गांव में हड़कम्प मच गया। इसकी सूचना थाने की पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कार्रवाही शुरु कर दी है। झांसी जिले के पंूछ थानान्तर्गत ग्राम सेसा में मौसमी कुशवाहा पत्नी लाखन कुशवाहा अपने परिवार के साथ मेहनत मजदूरी कर जीवन यापन करती है दोनो के पाँच बच्चे है आज करीब शाम 5:00 बजे महिला की बड़ी लड़की ने मुहल्ले बालो को सूचना देते हुए बताया की उसकी मां ने दुधमुंही बच्ची को गला काटकर धड़ से अलग कर दिया। इसके बाद उसके शव को एक थैले में बंद कर नाले में फंेक दिया। जैसे ही इसकी जानकारी ग्रामीणो को हुई तो ग्रामीणों ने इसकी सूचना तत्काल थाना पूंछ पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आरोपी महिला को थाने ले आए प्राप्त जानकारी के अनुसार लखन कुशवाहा करीब 17 18 वर्ष पूर्व कोलकाता से मौसमी नाम की महिला से शादी रचा कर घर ले आया था जिससे उसे 5 संतानों की प्राप्ति हुई जिसमें से तीन लड़कियां वह दो लड़के थे मेहनत मजदूरी कर जीवन यापन करने वाले लखन के जीवन में उस समय मोड आ गया जब किन्ही कारणों के चलते उसकी पत्नी मौसमी दिमाग से संतुलन खो बैठी जिसका उपचार कराया गया दवा दारू के बाद डॉक्टरों ने उसे ठीक बताया उसके बाद उसके घर करीब 3 माह पूर्व एक बच्ची ने मौसमी की कोख से जन्म लिया जिसकी मौसमी ने आज ब्लेड से गला काटकर हत्या कर दी

Jhansidarshan.in