• Sun. Oct 19th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

जय जवान-जय किसान-जय विज्ञान का नारा भारतवासी के दिलों में हमेशा रहेगा याद-जीविका:रिपोर्ट-=आयुष साहू

झाँसी | जीविका संस्था के तत्वाधान में आज अध्यक्षा आरती बैरी की अध्यक्षता में दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री अटल विहारी बाजपेयी को श्रद्धांजलि अर्पित की गयी | इस दौरान संस्था के सदस्यों ने अटल बिहारी द्वारा दिया गया नारा जय जवान-जय किसान-जय विज्ञान का उद्धघोष करते हुए उन्हें याद किया |
संस्था की उपप्रबंधक मधुपासी ने बताया कि पूर्व पीएम द्वारा दिया गया नारा प्रत्येक भारतवासी के दिल पर अमिट छाप छोड़ गया है और यह नारा युग युगांतर तक उन्हें अमर रखेगा |
इस दौरान रश्मि बाजपेयी, ज्योति टहलयानी, रेनू यादव, हिना, संतोष पटसारिया, राखी बजाज, ललित बैरी आदि उपस्थित रहे |

 

रिपोर्ट-=आयुष साहू

Jhansidarshan.in