• Mon. Jan 26th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

चोरी की गाड़ियों, तमंचों के साथ दो शातिर सलाखों में:रिपोर्ट-=आयुष साहू

झाँसी। जनपद की बड़ागांव थाना पुलिस ने आधा दर्जन चोरी की मोटरसाइकिल समेत दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है |
आज बड़ागांव थाना प्रभारी प्रवीण कुमार यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि मुखबिर द्वारा बड़ागांव से भूपनगर की ओर जाने वाले रास्ते में चावला FX प्लांट के पास कुछ बदमाशों के मौजूद होने की सूचना मिली | सूचना मिलते ही हरकत में आई बड़ागांव पुलिस दल बल के साथ बताए गए स्थान पर पहुंच गई और वहां पहले से मौजूद दो युवकों को पकड़ लिया |पकड़े गए युवकों से गहराई से पूछताछ करने पर उन्होंने अपने जुर्म को कबूल कर लिया और बताया कि वह मोटरसाइकिल को चोरी करने के बाद गोरा मछिया पहाड़िया के पास बने शवदाह गृह छिपा देते थे और उसके बाद नंबर प्लेट बदलकर उन्हें बेच दिया करते थे | पूछताछ के दौरान दोनों शातिरों ने अपना नाम बड़ागांव के तारपाठा कस्बा निवासी मिट्ठू उर्फ राजा कुशवाहा तथा चिरगांव के मोहल्ला बजरिया निवासी राहुल साहू बताया | बड़ागांव पुलिस ने पकड़े गए शातिरों की निशानदेही पर शवदाह गृह से चोरी की 7 मोटरसाइकिल को बरामद किया है और उनके पास से 315 बोर के दो तमंचे सहित पांच जिंदा कारतूसों को भी बरामद किया है | बड़ागांव पुलिस द्वारा उक्त अभियुक्तों के विरुद्ध संबंधित धाराओं में कानूनी कार्यवाही की जा रही है |

 

रिपोर्ट-=आयुष साहू

Jhansidarshan.in