झांसी | जनपद में खुलेआम धड़ल्ले से चल रहे कोचिंग संस्थानों की मनमानी के विरोध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रदेश मंत्री प्रवीण लखेरा के नेतृत्व में आज क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया |
जिसमें प्रवीण लखेरा ने बताया कि शासन द्वारा कोचिंग संचालन के लिए मानक निर्धारित होने के बाद भी उनका अनुपालन नहीं किया जा रहा है और प्रशासन भी इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है | जिससे कोचिंग संचालक बेलगाम हो गए हैं और मनमाने तरीके से छात्र छात्राओं से पैसा ऐंठ रहे हैं | समस्त छात्र-छात्राओं ने उच्च शिक्षा अधिकारी से जल्द से जल्द बेलगाम कोचिंग संचालकों के विरुद्ध कार्यवाही करने की मांग की |
इस दौरान एसएफडी जिला संयोजक प्रियांशु पटेरिया, महेंद्र सिंह, जितेश बबेले, अजय यादव, नवनीत कुमार ओझा, अर्चित सोनी, दीप सोनी आदि मौजूद रहे |
रिपोर्ट-=आयुष साहू