रविंद्र यादव ने फीता काटकर दरबार वेज फूड्स रेस्टुरेंट का किया उद्घाटन शीवाजी नगर: रि.नीरज साहू
झांसी l झांसी मैं खाने-पीने की श्रंखला में आज मेडिकल पर जहां पर छात्रों की संख्या अत्यधिक है एवं बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी के छात्र छात्राओं को देखते हुए दरबार वेज फूड्स रेस्टुरेंट का हुआ उद्घाटन शीवाजी नगर ज्ञानस्थली पब्लिक स्कूल के सामने किया गया l
दरबार वेज के प्रोप्राइटर इंद्र प्रकाश यादव चिंतामणि चिराग ने बताया कि यहां पर ग्राहकों का विशेष ध्यान रखा जाता है और क्वालिटी से हम समझौता नहीं करेंगे एवं उत्कृष्ट कोटि की सेवाएं देंगे l कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रहे रविंद्र यादव पार्षद वार्ड नंबर 7 के पुलिया नंबर 9 के द्वारा रविंद्र यादव ने फीता काटकर उद्घाटन किया l मौके पर उपस्थित रहे अरविंद यादव (हंसारी), मयंक यादव (मेडिकल), राजा बॉस (शिवाजी नगर), विवेक यादव (मेडिकल), राजनेश राय (हंसारी), इंद्रपाल सिंह (महोबा) आदि उद्घाटन के समय मौजूद l