• Mon. Jan 26th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

अवैध शराब बेचने के चक्कर में कारोबारी डलवा रहे हैं छापे, आबकारी विभाग की मनमर्जी पूछो तो फोन काट देते हैं, रि.यशपाल

समथर( झांसी) :-एक और प्रदेश की सरकार के द्वारा अवैध शराब पर प्रतिबंध लगाने की बात कही जा रही है वहीं पर विभाग के ही नुमाइंदों के द्वारा सरकार के आदेशों को लगाया जा रहा है पलीता ऐसा ही मामला मोठ तहसील क्षेत्र के ग्राम करही का है जहां पर आज शाम 7: 15 बजे लगभग आबकारी विभाग की टीम के द्वारा अवैध शराब बिक्री की सूचना पर छापामार कार्रवाई की गई जहां पर कुछ शराब के क्वार्टर बरामद हुए व विक्रेता को भी पकड़ा गया था i

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ग्रामीणों में बना यह चर्चा का विषय i

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ग्रामीणों में बना चर्चा का विषय जैसा कि सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मोठ तहसील के ग्राम करही में कोई शराब का ठेका नहीं है यहां पर आसपास के शराब ठेकेदारों के द्वारा अवैध तरीके से शराब बिचवाई जाती है और शराब बेचने को लेकर विवाद चल रहा है उसी विवाद के चलते आज एक ठेकेदार की सेटिंग से उस दूसरे ठेकेदार की बिक्री करने वाले विक्रेता के यहां छापा डलवाया गया जबकि पास में जिस जगह छापा डलवाया गया है उस जगह के पहले एक जगह और अवैध शराब बेचने का काकाम चलता है तो ग्राम में यह चर्चा का विषय बना हुआ है की दूसरे ठेकेदार के इशारे पर चल रही है आबकारी विभाग की टीम और कि एक ही जगह छापामार कार्रवाई कर आबकारी विभाग के द्वारा खानापूर्ति की गई है जबकि दूसरी जगह धड़ल्ले से अवैध शराब बेची जाती है वहां पर आज तक कोई छापामार कार्रवाई नहीं की गई और जिसकी कई बार ग्रामीणों ने फोन के द्वारा शिकायत भी की गई उसके बावजूद भी आबकारी विभाग के अधिकारियों के कान पर जूं तक नहीं रेंगता और धड़ल्ले से ग्राम करही के अंदर अवैध शराब का काम चल रहा है और वहां के युवा पीढ़ी को बिगाड़ने का काम किया जा रहा है जिस का विरोध ग्रामीणों के द्वारा कई बार किया गया लेकिन आबकारी विभाग के संरक्षण से दूसरी जगह अवैध शराब का कारोबार बराबर चलता है i

यह दिया जवाब

जब ग्राम करही मैं आबकारी विभाग के द्वारा छापामार कार्रवाई की गई तो इस विषय में प्रेम नारायण निरंजन से जानकारी मांगी गई तो निरंजन के द्वारा गोल मटोल जवाब दिया गया पहले तो बताया गया की छापामार कार्रवाई जरूर की गई लेकिन कुछ बरामद नहीं हुआ फिर इसके बाद में 4या 5क्वार्टर बरामदगी की बात की गई जब विक्रेता पकड़े जाने के बारे में पूछा गया तो मौन धारण कर लिया गया और फोन काट दिया गया l

वहीं पर शराब पीने वाले लोगों का कहना l

शराब पीने वाले शौकीनों के द्वारा बताया जा रहा है कि आसपास के कई ठेका देसी शराब की दुकानों पर ओवर रेटिंग का खेल धड़ल्ले से खेला जा रहा है जिसकी शिकायत आबकारी विभाग के अधिकारियों से की गई लेकिन अधिकारियों की ओर से ओवर रेटिंग की ओर कोई ध्यान नहीं दिया गया आज भी आबकारी विभाग के ख़ास माने जाने वाले ठेकेदारों के ठेकों देसी शराब की दुकानों पर ओवर रेटिंग का खेल खेला जा रहा है इस ओर जिला के आबकारी अधिकारी का नहीं है ध्यान अब देखना होगा कि जिला के अधिकारी के द्वारा क्या समथर क्षेत्र के ओवर रेटिंग के कई देसी शराब की दुकानों पर कार्यवाही की जाती है

इस प्रकार अधिकारियों पर लग रहे आरोप

या फिर इसी प्रकार जिन दंबग ठेकेदारों से सांठगांठ है उन दबंग ठेकेदारों देसी शराब की दुकानों पर ओवर रेटिंग का काम चलता रहेगा और आबकारी विभाग के द्वारा इसी प्रकार छापामार कार्रवाई कर औपचारिकता पूर्ण होती रहेगी l
अब देखना होगा कि जिला के आपकारी विभाग के अधिकारी के द्वारा कोई कड़ा कदम उठाया जाता है या फिर इसी प्रकार ओवर रेटिंग और छापामार कार्रवाई कर खानापूर्ति होती रहे और दबंग ठेकेदारों के द्वारा अवैध शराब और ओवर रेटिंग का खेल होता रहेगा l

रिपोर्ट यशपाल सिंह

Jhansidarshan.in