याद किये गए पुस्तकालय विज्ञान के जनक रंगनाथन:रिपोर्ट-=आयुष साहू
झाँसी । जिला पुस्तकालय तथा इंडियन पब्लिक लाइब्रेरी मूवमेंट के संयुक्त तत्वाधान में पुस्तकालय विज्ञान के जनक एस आर रंगनाथन की जयंती के अवसर पर आज राजकीय जिला पुस्तकालय में समस्त पुस्तकालयाध्यक्षों ने उनके चित्र पर माल्यार्पण करते हुए उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किये। डॉ नीति शास्त्री ने उनके जीवन पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर पुस्तकालय परिसर में पर्यावरण संतुलन के उद्देश्य से वृक्षारोपण किया गया। इस अवसर पर बीपी खरे, ए एस परमार, आर वी पांडे, ओपी शर्मा, सुदर्शन शिवहरे, नवीन मिश्रा, दीपक नामदेव आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन मधुलिका खरे द्वारा किया गया ।
neeraj sahu