बाल्मिक समाज उत्थान समिति द्वारा बाल्मीकि रतन अवार्ड समारोह का आयोजन
झांसी बाल्मीकि समाज उत्थान समिति द्वारा आज एक स्थानीय होटल में समाज के राजनीतिक सामाजिक सरोकार एवं सामाजिक विभिन्न गतिविधियों को नए आयाम बयान देने वालों का और ऐसे महानुभावों का सम्मान समारोह किया गया
बाल्मीकि समाज उत्थान समिति के द्वारा सम्मान समारोह की बेला पर मुख्य अतिथि के रुप में अशोक चौधरी व सुभाष माते उपस्थित रहे बाल्मीकि समाज को नई दिशा व समाज का गौरव बढ़ाने वाले अनिल पहलवान उपसभापति कैंट बोर्ड बबीना , महेश कुमार जिला कार्यक्रम अधिकारी और भग्गू लाल राज्य स्तरीय निगरानी समिति को बाल्मीकि समाज उत्थान समिति द्वारा बाल्मीकि रतन अवार्ड से अलंकृत किया गया सभी को सम्मान पगड़ी शाल श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह भेंट किया गया ।
समाज के वक्ताओं ने अपने उद्बोधन में समिति की कार्यों की भूरि-भूरि प्रशंसा की और सम्मानित किए गए महानुभाव को शुभकामना संदेश दिया गया एवं सामाजिक एकता पर बल दिया गया जिससे देश में समाज सभी गतिविधियों में सामाजिक भूमिका निभा सके कार्यक्रम का संचालन अर्जुन मोहन ने किया तथा उपस्थित सभा में सभी का आभार प्रदेश अध्यक्ष शिवकुमार बग्गन द्वारा किया गया कार्यक्रम में उपस्थित रहे प्रमोद सीहोतिया, गोविंद पथरोड जगदीश पथरोड अनिल खरे रमेश महर्षि राजू खरे रजीत पथरोड रवि बट्टू नरेंद्र माते जीतू गढ़मऊ वीरू डॉगौर धीरज दीपक मेहरौलीया, लखन पथरोड किशन करोसिया अनिल लाल कुर्ती गौरव टांक और रवि बंशकार अन्य समस्त पदाधिकारी सदस्यगण उपस्थित रहे ।
बाल्मिक समाज उत्थान समिति द्वारा बाल्मीकि रतन अवार्ड समारोह का आयोजन
neeraj sahu