बिजली की अघोषित कटौती से आमजन परेशान
ग्रामीण एडिटर धीरेन्द्र रायकवार
कटेरा (झाँसी)
बहुत अधिक विद्युत कटौती से लोगों के पसीने छूट गए है। हालात यह है कि रात्रि के समय लोगों को मकानों की छतों व गलियों में घूमकर रात काटनी पड़ रही है। लेकिन शिकायत के बावजूद कोई इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है। इससे उपभोक्ताओं में विद्युत विभाग के प्रति आक्रोश पैदा होता जा रहा है।
साथ ही वे आंदोलन शुरू करने का मन बना रहे है। विभाग के अफसरों की लापरवाही का खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ रहा है। पूरे माह विद्युत बिल जमा करने के बावजूद उपभोक्ताओं को जरूरत के अनुसार विद्युत सप्लाई नहीं मिल रही है।
जहां एक ओर भीषण गर्मी से लोग परेशान है, वहीं अंधाधुंध विद्युत कटौती से लोगों की मुश्किलें ओर बढ़ गईं है। सूत्रों के अनुसार चेकिंग के नाम पर अवैध वसूली की जा रही है।
रिपोर्ट – भूपेन्द्र गुप्ता