• Mon. Oct 20th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

खुली बैठक बनी मजाक, ओपचारिकता देखने की मिली खुली बैठकों में, निराश लौटे योजनाओ के पात्र लाभार्थी:रिपोर्ट-दयाशंकर साहू

ग्रामीण एडिटर धीरेन्द्र रायकवार

पूँछ झाँसी अगस्त खुली बैठक बनी मजाक ओपचारिकता ही देखने की मिली खुली बैठकों में निराश लौटे योजनाओ के पात्र लाभार्थी

जिलाधिकारी के निर्देसानुशार जिले भर में 10 तारीख से 15 तारीख तक सभी ग्रामो के सार्बजनिक स्थानों पर खुली बैठक कर राज्य व् केंद्र सरकार की प्रमुख योजनाओ बृद्धपेंशन ,निराश्रित महिला अनुदान , दिव्यांग पेंशन , पात्र गृहस्थी राशन कार्ड , अंत्योदय राशनकार्ड ,मुख्यमंत्री आवास योजना ,आयुष्मान भारत आदि योजनाओ के लाभ को लाभर्तियो तक पहुचाने के लिए 5 दिन में पूरे जिले में एक साथ योजनाओ को जन जन तक पहुचाने के साथ आवेदन लेकर लाभ दिए जाने की योजना को कही अधूरी तो कही अधूरी से कम देखने को मिली खुली बैठक की जानकारी से रूबरू ग्रामीण बैठक स्थल पर एकत्रित हुए लेकिन अधिकारियो का अभाव एवं एक दिन में चार जगह बैठक की जल्द वाजी के चलते योजनाओ के पात्र लोग कागजी कारवाही में ही उलझे रहे जब तक रहे सहे अधिकारी भी फुर्र हो गए वही ग्राम प्रधानों ने सभी आवेदनों को अपने पास संकलित किया बैठकों में सबसे ज्यादा राशन कार्ड बनबाने तथा संशोधन करने वाले लोग देखे गए ग्राम पूँछ समेत चितगुवा , फतेहपुर स्टेट ,धमधौली आदि ग्रामो में खुली बैठक की गई ग्राम प्रधान प्रतिनिधि रामकुमार यादव ,ग्राम प्रधान फतेहपुर स्टेट देवेंद्र सिंह परिहार अवधेश लल्ला ,ओमसिंह, जानकी ,ज्ञाप्रशाद, आदि लोग व् ग्रामीण सहित ग्राम सचिव मौजूद रहे

Jhansidarshan.in