गरौठा झांसी
अबैध तरीके से ग्यारह के बी से बिधुत लाईन जोडने पर जे ई बिधुत ने कोतबाली गरौठा मै लिखबाया मुकदमा
ग्रामीण ऑडिटर धीरेंद्र रायकवार
गरौठा झांसी बिधुत बिभाग के जेई आर एन शांक्यबार किसी ग्रामबासी दुआरा फोन किया गया की मेरे खेतो से बिधुत लाईन निकाली जा रही है सूचना के आधार पर तकरीबन एक घन्टेबाद मै अपने स्टाप मनोज नबाब खांन बृजेश बलराम संबिदाकर्मी को लेकर पहुचा तो प्राईबेट मजदूर दुआरा बिधुत तार खीचे जा रहे थे पूछने पर उसने अपना नाम अरबिन्द पुत्र लल्लू निबासी भसनेह थाना टोडीफतेहपुर बताया उसके साथ कई और मजदूर थे जो की बिना स्वीक्रती के अबैध तरीके से बिधुत के तार जोड रहे थे जब उससे पूछा गया की यह कार्य किस की सह पर किया जारहा है तब उसने उत्कर्ष पुत्र आशाराम पस्तोर निबासी पटकाना दुआरा यह कार्य कराया जा रहा है मोके से मजदूर भाग गये बिधुत बिभाग के जे ई दुआरा डायल 100 पर फोन किया गया जिस पर डायल मोके पर पहुची और डायल 100 का सहयोग लिया गया मोके पर अबैध उक्त कार्य मै लगाया गया मांडल नम्बर415 डी आई ईजन का नम्बर 800444 टैक्है
को भी बिधुत बिभाग के कर्मचारी कोतबाली लाये और तहरीर के आधार पर कोतबाली गरौठा मै बिधुत आधिनियम के तहत मामला पंजीक्रत कर लिया
रिपोर्ट मुबीन खान गरौठा