ग्रामीण एडीटर धीरेन्द्र रायकवार
थाना पूॅछ क्षेत्र के अंतर्गत सेसा रेलवे स्टेशन पुलिया के निकट पुलिस ने अवैध शराब सहित एक Scorpio कार व आरोपियों को धर दबोचा।
मामला झांसी जिले के थाना पूॅछ क्षेत्र का है, जहां बीती रात्रि थाना क्षेत्र के सेसा रेलवे स्टेशन पुलिया के निकट से पुलिस ने अवैध शराब से भरी एक Scorpio कार को पकड़ लिया। जिसमें बताया गया है कि पूॅछ थानाध्यक्ष रूप कृष्ण त्रिपाठी को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि कुछ कुछ लोग अवैध शराब लेकर जा रहे हैं। जिसकी सूचना मिलते पूरा मामला
थानाध्यक्ष ने गंभीरता से लिया। अपनी पुलिस को मौके पर भेजा। थाना प्रभारी का आदेश मिलते ही पूरा
पुलिस स्टाप दल बल के साथ मौके पर पहुंचा और वहां पर खड़ी स्कारपियो कार दबोच लिया। जिसमें दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि दो आरोपी फरार बताए जा रहे हैं।
पुलिस द्वारा बरामद सामान———20 अवैध शराब भरी पेटी, जिनके अंदर से 945 क्वार्टर व 55 हजार रुपये नगद व स्कार्पियो कार को बरामद कर लिया।
गिरफ्तार व फरार आरोपी———– अमित साहू पुत्र अशोक कुमार साहू निवासी 377 राजीव नगर महावीरनपुर थाना प्रेम नगर झांसी (गिरफ्तार)
रिंकू यादव उर्फ निर्मल पुत्र हरीराम यादव निवासी बरेल थाना मोंठ झांसी(गिरफ्तार)
मानवेन्द्र सिंह यादव निवासी टाड़ा थाना मोंठ (फरार)
रेशु यादव उर्फ दादा पुत्र रामस्वरूप निवासी पहलापुरा थाना चिरगाॅव झाँसी(फरार)
अवैध शराब व आरोपियों को पकड़ने वाली टीम——- एस आई मुजम्मिल हुसैन (टीम प्रभारी)
एस आई अशोक कुमार
कान्सटेविल कोमल सिंह
कान्सटेविल योगेश सिंह
चालक प्रदीप कुमार
धीरेन्द्र रायकवार ब्यूरो रिपोर्ट झाँसी दर्शन न्यूज झाँसी