मऊरानीपुर झांसी न्यूज़
चुरारी रोड के पास बने मकानों के पास गंदगी का अंबार सफाई कर्मी नहीं आते हैं शिकायत भी की गई कई बार
ग्रामीण एडिटर धीरेंद्र रायकवार
मऊरानीपुर झांसी विकासखंड मऊरानीपुर की मऊ देहात चुरारी रोड के पास बने मकानों तक पहुंचने के लिए लोगों को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है वहां पर बनी सड़क का निर्माण अभी तक पूर्ण नहीं हो पाया वहां निवास कर रहे लोगों ने बताया कि बरसात का पानी दरवाजे तक भर जाता है यदि बाजार भी जाना होता है तो उसी कीचड़ से होकर जाना होता है जबकि यहां काफी बस्ती बस्ती की है एक भीषण बरसात में काफी कीकर हो जाने के बाद भी बीमारी उत्पन्न होने का भी खतरा बना हुआ है स्थानीय निवासियों ने उपजिलाधिकारी का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराते हुए अविलंब का निर्माण कराए जाने की मांग की है और भाजपा सरकार कहती है कि हम कहीं भी सड़कों में गड्ढा नहीं रहने देंगे गड्ढा मुक्त सड़क बनाएंगे लेकिन यहां तो खोखले वादे नजर आ रहे हैं तस्वीर कुछ और देखने को मिल रही है सड़क निर्माण पड़ा है अधूरा जिस पर शासन प्रशासन कोई ध्यान नहीं दे रहा है यहां से स्कूली बच्चों का भी जाना मुनासिब नहीं है काफी मशक्कत करने के बाद यहां से निकल पाते हैं लोग
रिपोर्ट
अमित समेले