ककरबई में विद्युत विभाग का विशेष मेगा शिविर का आयोजन, यह होगा फायदा जाने अवश्य:रिपोर्ट मुवीन खान
ग्रामीण एडिटर धीरेंद्र रायकवार
प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना के अंतर्गत गरौठा तहसील के ककरवई में आज विद्युत विभाग के बैनर तले विशेष मेगा शिविर का आयोजन किया गया जिसमें विद्युत विभाग की ,,सौभाग्य,, योजना के अंतर्गत.103. ग्रामीणों के कनेक्शन किए गए विद्युत विभाग के मेगा शिविर मैं विद्युत विभाग के अवर अभियंता रामनरेश शाक्यवार ने कहा कि प्रधानमंत्री हर घर बिजली योजना सौभाग्य के तहत ग्रामीणों को मात्र ₹500 की आसान किस्तों पर कनेक्शन दिए जा रहे हैं ग्रामीण इसका भरपूर लाभ ले सकते हैं इस योजना के तहत ककरवई में एपीएल के ,3, कनेक्शन और बीपीएल के .100 .कनेक्शन किए गए इसके बाद विद्युत विभाग अवर अभियंता रामनरेश शाक्यवार ने विद्युत बकायादारों से बिल जमा करने को कहा बिल जमा न करने पर विद्युत विभाग के बकायादारों के चार कनेक्शन काट दिए गए वहीं अवर अभियंता ने कहा कि जो बकायेदार विद्युत विभाग का बिल पूर्ण रूप से जमा नहीं करेंगे उनके खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाएगी और बिजली चोरी करने वालों पर विद्युत अधिनियम एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया जाएगा इस मौके पर विद्युत विभाग के जीतू सोनी पप्पी गुप्ता नवाब खान साहू आदि विद्युत कर्मी मौजूद रहे