हेलमेट पहनने से बच गई जान और दूसरे का हुआ बुरा हाल सीख सभी के लिए रि.दयाशंकर साहू
झांसी ! पूँछ 28 जुलाई झांसी कानपुर राजमार्ग पर आज सुबह 10:00 बजे लगभग एक मोटरसाइकिल सवार ट्रक की टक्कर लगने से बाइक सहित गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया मौके पर पहुंची हंड्रेड डायल 389 द्वारा घायलों का यहां प्राथमिक उपचार कराए जाने के बाद परिजन भी कुछ देर बाद मौके पर आ गए थे जिसमें घायलों को झांसी रेफर किया गया प्राप्त जानकारी के अनुसार गरौठा महावीर पुरा निवासी धर्मेंद्र 45 अपने मित्र मुकेश गुप्ता पुत्र लक्ष्मी प्रसाद के साथ गरोठा से उरई जा रहे थे की थाना क्षेत्र के पूँछ बाईपास सेसा के पहले। सिथत विजय ढाबा के पास पहुचे ही थे की एक ट्रक ने उनकी Splendor मोटरसाइकिल क्रमांक यूपी 93 वाई 1555 मैं जोरदार टक्कर मार दी . जिसमें दोनों गिरकर घायल हो गए घटना को देखकर जब तक ढाबा पर काम करने वाले कर्मचारी ढाबा से दौड़कर घटनास्थल पर पहुंचे जब तक ट्रक मौके से भाग गया था जिसमें बाइक सवार दोनों घायल हो गए धर्मेंद्र को सिर में अधिक चोट आ जाने से झांसी रेफर किया गया जबकि मुकेश गुप्ता हेलमेट लगाए थे इसलिए उन्हें मामूली चोट आई है मौके पर पहुंचे 100 नंबर 389 प्रभारी रघुनंदन सिंह कांस्टेबल संतोष कुमार कांस्टेबल चालक लवलेश द्वारा दोनों घायलों को अस्पताल पहुंचा कर उपचार कराया गया बाद में डॉक्टरों की सलाह के बाद धर्मेंद्र को झांसी रेफर किया गया l