ग्रामीण एडिटर धीरेन्द्र रायकवार
गरौठा झांसी
वृक्षारोपण कर किया धरती का श्रृंगार
ककरवई में आज विद्युत विभाग के पावर हाउस पर विद्युत विभाग अवर अभियंता रामनरेश शाक्यवार व ककरवई प्रधान पति मनोहर यादव जीतू सोनी आदि ने वृक्षारोपण किया गया व वृक्षों के फायदे के बारे में बताया कि हम सबको मिलकर कम से कम 5 या 10 वृक्ष लगाने चाहिए जिससे हमारी धरती का तापमान सामान्य रहे और वृक्षों पर रहने वाले पशु पक्षियों को आश्रय मिले पेड़ पक्षियों और जानवरों को भी आश्रय प्रदान करते हैं गर्मी के दिनों में वे तेज़ सूरज की किरणों से यात्रियों को राहत देते हैं। पेड़ हमारी घरती को रहने लायक बनाते हैं पेड़ों द्वारा हमें कई प्रकार के लाभ मिलते हैं और हम उनके बिना अपनी ज़िंदगी की कल्पना नहीं कर सकते पेड़ पौधे हमारी जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है जिससे हम शुद्ध वातावरण प्राप्त करते हैं सरकार को पेड़ काटने पर पूर्ण रुप से प्रतिबंध लगा देना चाहिए जिससे पेड़-पौधों की संख्या में इजाफा हो और हमारी घरती हरी भरी बनी रहे और हमारी आने वाली पीढ़ी वृक्षों का वृक्षों से होने वाले फलों का भरपूर लाभ ले सके
रिपोर्ट मुबीन खान गरोठा