सर्बोदय तालाब के भरे जाने के लिये दिया ज्ञापन- रिपोर्ट अवध बिहारी
ग्रामीण एडिटर धीरेन्द्र रायकवार
________
टहरौली ( झाँसी ) जनजागृति समिति के कार्यकर्ताओं एवं बरिष्ठ नागरिकों ने कस्बे के सर्बोदय तालाब के भरे जाने के लिये उपजिलाधिकारी टहरौली को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया है कि सर्बोदय तालाब कस्बा टहरौली का सबसे बड़ा तालाब है जिसके भरने से न केवल टहरौली, बमनुआँ का वाटर लेवल ऊपर रहता है बल्कि आस पास का वाटर लेबल भी काफी ऊपर आ जाता है। अभी करीब एक दशक से कम बारिश से तालाब नहीं भर पाया था जिस कारण कस्बा सहित आस पास के कुँए एवं हैंडपंप में पानी सूख गया था। यदि यह तालाब भर जाये तो न केवल आम जनता को लाभ होगा, गर्मियों के माह में पशु, पक्षियों को भी पीने के लिये पानी की कमीं नहीं रहेगी। ज्ञापन में तालाब के न भरने की बजह बताई गई है कि बघैरा तिगैला की तरफ से आने बाले बारिष के पानी से यह तालाब भरता था परन्तु कटान के कारण यह पानी यूँ ही बह जाता है और तालाब में नहीं पहुंच पाता, दूसरा कारण बताया कि जो पानी गाता रोड की तरफ से आता है वह भी मार्ग में अवरोध के कारण तालाब तक नहीं पहुंच पा रहा है। ज्ञापन में उपजिलाधिकारी टहरौली ज्ञानेश्वर प्रसाद से कटान को ठीक कराने और पानी के सर्बोदय तालाब तक आगमन में अवरोध को हटाने की मांग की गई है। उपजिलाधिकारी ने आश्वसन दिया कि वे सर्बोदय तालाब तक पानी को पहुँचने का प्रबन्ध जल्द करेंगे। जन जागृति समिति के संयोजक आशीष उपाध्याय के नेतृत्व में रवीन्द्र सोनी अध्यक्ष जन जागृति समिति, डॉ साहब सिंह बुंदेला, संजीव बिरथरे, रमाशंकर चतुर्वेदी, अबध बंकर, कैलाश महरौलिया, जगतपाल मिश्रा, भारत तिवारी, अमित शर्मा, देवेश गुप्ता, संजीव जैन, अनुराग खरे, संजीव अहिरवार, हरेन्द्र सोनी, विक्की सोनी, रमजान खान, दीपक घुरैया, सत्येंद्र आर्य, मनसुख कुशवाहा, रोहित परिहार, विशाल सोनी, सुग्रीव समाधिया आदि मौजूद रहे।
टहरौली से रिपोर्टर- अवध बिहारी