ग्रामीण एडिटर धीरेंद्र रायकवार
समथर (झांसी):- विगत 24 घंटों से हो रही बारिश की नमी नहीं झेल पाने के कारण एक विद्यालय की चारदीवारी भरभराकर गिर गई वही गंभीर हादसा होते-होते रह गया वही तहसील मोठ के ग्राम बरनाया की निवासी महिला श्रीमती पंचकूला पत्नी पंचू प्राथमिक विद्यालय के हेडपंप पर पानी भरने गई थी कि विद्यालय की बाउंड्री की दीवार अचानक उनके ऊपर गिर पड़ी जिससे वह घायल हो गई घटना के बाद एंबुलेंस से इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोठ भेजा गया जहां हालत गंभीर होने पर उपचार के लिए झांसी भेजा गया विद्यालय खुले होने पर छोटे-छोटे बच्चे की दीवाल में दब जाने की आशंका पर गंभीर हादसा होने से बच गया
रिपोर्ट यशपाल सिंह